[1] कुसहा तटबंध किस नदी पर है ?

(a) कोसी
(b) गंडक
(c) दामोदर
(d) गंगा

  Answer – A

[2] निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है ?

(a) भूकंप
(b) बाढ़
(c) रेल दुर्घटन
(d) सुनामी

  Answer – C

[3] कृषि सुखाड़ होता है ?

(a) जल के अभाव में 
(b) मिट्टी की नामी के अभाव में
(c) मिट्टी के क्षय के कारण
(d) मिट्टी की लवणता के कारण

  Answer – A

[4] बिहार का कौन सा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है ?

(a) पूर्वी बिहार
(b) पश्चिमी बिहार
(c) दक्षिणी बिहार
(d) उत्तरी बिहार 

  Answer – D

[5] सूखे से बचाव का एक प्रमुख तरीका है ?

(a) नदियों को आपस में जोड़ देना
(b) वर्षा जल को संग्रह करना 
(c) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[6] 26 दिसंबर 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था ?

(a) पश्चिम एशिया
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) बंगाल की खाड़ी 

  Answer – D

[7] इनमें से कौन आकस्मिक प्रबंधन के घटक नहीं है ?

(a) स्थानीय प्रशासन
(b) स्वयंसेवी संगठन
(c) संगीतकार 
(d) स्थानीय लोग

  Answer – C

[8] सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है ?

(a) अचानक
(b) पूर्व सूचना के अनुसार
(c) धीरे धीरे 
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – C

[9] इनमें सर्वाधिक आपदाग्रस्त राज्य कौन हैं ?

(a) बिहार 
(b) झारखंड
(c) पंजाब
(d) केरल

  Answer – A

[10] बिहार की बड़ी त्रासदी में से एक है ?

(a) चक्रवात
(b) भूस्खलन
(c) सुखाड़
(d) बाढ़ 

  Answer – D



[11] कुसहा तटबंध किस नदी पर है ?

(a) कोसी
(b) गंडक
(c) दामोदर
(d) गंगा

  Answer – A

[12] इनमें कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है ?

(a) बाढ़
(b) सुखा
(c) चक्रवात
(d) गरीबी 

  Answer – D

[13] इनमें कौन प्राकृतिक आपदा है ?

(a) आतंकवाद
(b) महामारी 
(c) दंगा
(d) इनमें से सभी

  Answer – B

[14] सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है ?

(a) केबुल का टूट जाना 
(b) संचार टावरों की दूरी
(c) टावरों की ऊंचाई में कमी
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[15] निम्न में से कौन सा आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था है ?

(a) रेडियो
(b) उपग्रह
(c) हैम रेडियो
(d) इनमें से सभी 

  Answer – D

[16] मलवे के नीचे दबे लोगों का पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है ?

(a) दूरबीन
(b) इन्फ्रारेड कैमरा 
(c) हेलिकॉप्टर
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[17] बस्ती में आग लगने पर निम्नांकित में कौन सा कार्य आवश्यक है ?

(a) दरवाजे खिड़की को बंद रखना
(b) आग बुझाने की प्रतीक्षा करना
(c) अग्निशामक बुलाना 
(d) इनमें कोई नहीं

  Answer – C

[18] इनमें से कौन सा कार्य जले हुए लोगों के लिए नहीं करनी चाहिए ?

(a) ठंडा पानी डालना
(b) बर्फ डालना
(c) बरनाॅल लगाना
(d) तेल का लेप लगाना 

  Answer – D

[19] मानव शरीर के आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए ?

(a) ठंडा पानी डालना 
(b) गर्म पानी डालना
(c) अस्पताल पहुंचाना
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[20] सन् 2001 में भारत के किस राज्य में भयंकर भूकंप आया था ?

(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) गुजरात 
(d) महाराष्ट्र

  Answer – C

[21] सूखे के लिए जिम्मेवार कारक है ?

(a) वर्षा की कमी 
(b) ज्वालामुखी
(c) बाढ़
(d) ज्वालामुखी क्रिया

  Answer – A

[22] संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है ?

(a) सार्वजनिक टेलीफोन
(b) वॉकी टॉकी
(c) मोबाइल 
(d) रेडियो

  Answer – C

[23] भारत का लगभग कितना प्रतिशत भाग बाढ़ या सुखार से प्रभावित रहता है ?

(a) 50%
(b) 65%
(c) 75%
(d) 85% 

  Answer – D

[24] भारत का विनाशकारी चक्रवात किस वर्ष आया था ?

(a) 29 अक्टूबर 1999 
(b) 29 अक्टूबर 1997
(c) 29 सितंबर 2001
(d) 26 दिसंबर 2004

  Answer – A

[25] भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण किया है ?

(a) उचित
(b) अनुचित 
(c) लाभकारी
(d) उपयोगी

  Answer – B

[26] निम्न में कौन सूखे से सर्वाधिक ग्रस्त राज्य है ?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) पंजाब
(c) गुजरात 
(d) उत्तराखंड

  Answer – C

[27] बाढ़ पूर्व सूचना संगठन का प्रमुख कार्यालय कहां स्थापित किया गया है ?

(a) पटना 
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई

  Answer – A

[28] निम्न में से कौन मानव जनित आपदा नहीं है ?

(a) संप्रदायिक दंगा
(b) आतंकवाद
(c) रेल दुर्घटना
(d) इनमें से कोई नहीं 

  Answer – D

[29] महासागर की तली में होने वाले कंपन को किस नाम से जानते हैं ?

(a) सुनामी 
(b) चक्रवात
(c) भूकंप
(d) ज्वालामुखी

  Answer – A

[30] निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?

(a) आग लगना
(b) बम विस्फोट
(c) भूकंप 
(d) रासायनिक दुर्घटनाएं

  Answer – C

[31] निम्नलिखित प्रबंधन हेतु निर्माण कार्य में से कौन बाढ़ नियंत्रण में सहायक हो सकता है ?

(a) कुआँ
(b) बाँध 
(c) कुंड
(d) नाहर

  Answer – B

[32] 1999 का भयंकर चक्रवात किस राज्य में आया था ?

(a) उड़ीसा 
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल

  Answer – A

[33] निम्न में से कौन मानव जनित आपदा है ?

(a) संप्रदायिक दंगे
(b) आतंकवाद
(c) महामारी
(d) इनमें से सभी 

  Answer – D

[34] भोपाल गैस त्रासदी किस प्रकार का आपदा थी ?

(a) मानव जनित 
(b) प्राकृतिक
(c) वायुमंडलीय
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[35] कितने प्रतिशत कम वर्षा होने पर किसी क्षेत्र को सूखा घोषित कर दिया जाता है ?

(a) 25%
(b) 20%
(c) 75% 
(d) 50%

  Answer – C

[36] बाढ़ के समय हमें निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए ?

(a) ऊंची भूमि वाले स्थान पर 
(b) गांव के बाहर
(c) जहां है उसी स्थान पर रहना
(d) खेतों में

  Answer – A

[37] राष्ट्रीय बाढ़ आयोग की स्थापना कब की गई थी ?

(a) 1980
(b) 1976 
(c) 1985
(d) 2008

  Answer – B

[38] बिहार राज्य का कितना प्रतिशत क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है ?

(a) 76%
(b) 73 % 
(c) 60%
(d) 80%

  Answer – B

[39] सूखा किस प्रकार की आपदा है ?

(a) प्राकृतिक आपदा
(b) मानव जनित आपदा
(c) सामान्य आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं 

  Answer – D

[40] इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है ?

(a) सुनामी
(b) आतंकवाद 
(c) बाढ़
(d) भूकंप

  Answer – B

[41] बिहार की किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है ?

(a) गंगा
(b) पुनपुन
(c) कोसी 
(d) गंडक

  Answer – C

[42] बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है ?

(a) फसलों को
(b) भावनों को
(c) पशुओं को
(d) उपरोक्त सभी 

  Answer – D

[43] बाढ़ क्या है ?

(a) प्राकृतिक आपदा 
(b) मानव जनित आपदा
(c) सामान्य आपदा
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[44] नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?

(a) जल की अधिकता
(b) नदी के ताली में अवसाद का जमाव
(c) वर्षा की अधिकता
(d) उपर्युक्त सभी 

  Answer – D

[45] किस देश को बाढ़ का देश कहा जाता है ?

(a) भारत
(b) बांग्लादेश 
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान

  Answer – B

[46] सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहां करना चाहिए ?

(a) समुद्र के निकट
(b) समुद्र तट से दूर
(c) समुद्र तट से दूर ऊंचाई पर
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – C

[47] सुनामी का प्रमुख कारण है ?

(a) समुद्र में भूकंप का आना 
(b) द्वीप पर भूकंप का आना
(c) स्थानीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[48] सुनामी लहर चेतावनी प्रणाली केंद्र की स्थापना कहां की गई है ?

(a) लेह ( जम्मू कश्मीर )
(b) उड़ीसा
(c) चेन्नई ( तमिलनाडु ) 
(d) जयपुर ( राजस्थान )

  Answer – C

[49] सुनामी किस स्थान पर आता है ?

(a) स्थल
(b) समुद्र 
(c) आसमान
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – B

[50] सुनामी किस प्रकार की आपदा है ?

(a) वायुमंडलीय
(b) जलीय
(c) मानव कृत
(d) प्राकृतिक 

  Answer – D


[51] भूपटल के नीचे का वह स्थान जहां भूकंप का जन्म होता है क्या कहलाता है ?

(a) भूकंप केंद्र
(b) अधिककेंद्र
(c) अनुकेंद्र
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer – A

[52] बिहार राज्य भूकंप के किस मंडल में पड़ता है ?

(a) मंडल I
(b) मंडल III
(c) मंडल IV
(d) मंडल II

  Answer – C

[53] भूकंप का मापन किसके द्वारा होता है ?

(a) फोकस
(b) रिक्टर स्केल
(c) बायोराडार
(d) सीस्मोग्राफ

  Answer – D

[54] भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए ?

(a) अंडाकार
(b) त्रिभुजाकार
(c) चौकोर
(d) आयताकार 

  Answer – D

[55] भूकंप केंद्र के ऊर्ध्वाधर पृथ्वी की सतह पर के केंद्र का क्या नाम है ?

(a) अनुकेंद्र
(b) भूकंप केंद्र
(c) बाह्म केंद्र
(d) आधीकेंद्र 

  Answer – D

[56] निम्नांकित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?

(a) आग लगना
(b) बम विस्फोट
(c) रसायनिक दुर्घटना
(d) भूकंप 

  Answer – D

[57] इनमें कौन मानव जनित आपदा है ?

(a) सांप्रदायिक दंगे
(b) आतंकवाद
(c) रेल दुर्घटना
(d) उपरोक्त सभी 

  Answer – D

[58] बिहार में विनाशकारी भूकंप कब आया था ?

(a) 1924
(b) 1934 
(c) 1962
(d) 1987

  Answer – B

[59] भूकंप से पृथ्वी पर पहुंचने वाली सबसे पहली तरंग को क्या कहते हैं ?

(a) पी तरंग
(b) एल तरंग 
(c) एस तरंग
(d) टी तरंग

  Answer – B

[60] भारत में कितने प्रतिशत भूमि भूकंप प्रभावित है

(a) 16%
(b) 56% 
(c) 60%
(d) 65%

  Answer – B

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022-23 सामाजिक विज्ञान (Social Science) VVI Objective Question Answer वर्ग 10 के लिए No.1 Website- Board Career. गूगल सर्च करें- dilkhush735.blogspot.com
Social Science Objective Question
S.NClass 10th Geography Question 2023
1.भारत : संसाधन एवं उपयोग
2.कृषि
3.निर्माण उद्योग
4.परिवहन , संचार एवं व्यापार
5.बिहार : कृषि एवं वन संसाधन
6.मानचित्र अध्ययन
S.NClass 10th History Question 2023
1.यूरोप में राष्ट्रवाद
2.समाजवाद एवं साम्यवाद
3.हिंद-चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन
4.भारत में राष्ट्रवाद
5.अर्थव्यवस्था और आजीविका
6.शहरीकरण एवं शहरी जीवन
7. व्यापार और भूमंडलीकरण
8.प्रेस- सांस्कृति एवं राष्ट्रवाद
S.N10th Political Science Question 2023
1.लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी
2.सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली
3.लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष
4.लोकतंत्र की उपलब्धियां
5.लोकतंत्र की चुनौतियां
S.NClass 10th Economics Question 2023
1.अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास
2.राज्य एवं राष्ट्र की आय
3.मुद्रा, बचत एवं साख
4.हमारी वित्तीय संस्थाएं
5.रोजगार एवं सेवाएं
6.वैश्वीकरण
7.उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण
S.N Aapda Prabandhan  Question 2023
1.प्राकृतिक आपदा : एक परिचय
2.बाढ़ और सूखा
3.भूकंप एवं सुनामी
4.जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधन
5.आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था
6.आपदा और सह-अस्तित्व
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022-23 के सभी विषयों के मोडल पेपर का PDF free में पाने कै लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।।        

बिहार बोर्ड मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा 2022-23।। का एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो चुका है। मैट्रिक और इंटर का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।।
S.Nadmid card download link
No.110th admid card download
No.212th admid card download

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है। 24 से 26 मार्च तक इंटर और 27 से 30 मार्च के बीच आएगा मैट्रिक का रिजल्ट।। मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।।
S.NBihar Board Result download
No.1Metric 10th Result download
No.2Inter 12th Result download

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022-23 के गणित (Math) विषय का चैप्टर वाइज  पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।।


10TH (MATRIC) EXAM 2022-23 Question
Objective Question 2022-23   CLICK
Subjective Question 2022   CLICK
Crash Course 2022-23।।   CLICK 

बिहार बोर्ड मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा 2023 के सभी विषयों का ( SET- A,B,C,D,E,F,G ) Answer Key download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।।
S.NBihar Board Answer Key download
1.Metric 10th Answer Key download
2.Inter 12th Answer Key download
हेलो दोस्तों मैट्रिक परीक्षा 2023 के सभी विषयों का ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर फेसबुक पर पाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments