Class 10th Social Science Question VVI Important Objective Question, 10th Social Science Objective Question On Latest Pattern Matric Board Exam सामाजिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव महत्वपूर्ण प्रशन
इंडो-चाइना में उपनिवेशवाद और राष्ट्रवाद
1. लियॉग किचाओ कौन था?
(A) चीनी सुधारक
(B) जापानी दार्शनिक
(C) वियतनामी क्रांतिकारी
(D) इनमें कोई नहीं
| Answer.- (D) |
2. वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) हो ची मिन्ह
(B) न्यूयेन आन्ह
(C) राजा फूत्से
(D) हुईन्ह फू सो
| Answer.- (A) |
3. ‘द हिस्ट्री ऑफ दी लॉस ऑफ वियतनाम’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) जॉन वेन
(B) जॉन फोर्ड कपोला
(C) फान बोई चाऊ
(D) फान चू त्रिन्ह
| Answer.- (C) |
4. वियतनाम युद्ध की समाप्ति किस अमेरिकी राष्ट्रपति के समय हुई ?
(A) जॉर्ज वाशिंगटन
(B) निक्सन
(C) जॉन एफ केनेडी
(D) एफ० रूजवेल्ट
| Answer.- (B) |
5. जेनेवा समझौता किस वर्ष हुआ?
(A) 1945 में
(B) 1946 में
(C) 1954 में
(D) 1973 में
| Answer.- (C) |
6. हिंद-चीन में कौन राष्ट्र शामिल नहीं था?
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) चीन
(D) कंबोडिया
| Answer.- (C) |
7. अंगकोरवाट का मंदिर किस देश में बनाया गया?
(A) कंबोडिया
(B) लाओस
(C) वियतनाम
(D) थाइलैंड
| Answer.- (A) |
8. हिंद-चीन में आनेवाले पहले यूरोपीय व्यापारी थे
(A) डच
(B) अंग्रेज
(C) पुर्तगाली
(D) फ्रांसीसी
| Answer.- (C) |
9. फ्रेंच इंडो-चाइना की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1802
(B) 1858
(C) 1883
(D) 1887
| Answer.- (D) |
10. वियतनाम में रहनेवाले फ्रांसीसी नागरिकों को क्या कहा जाता था?
(A) सीलोन
(B) मिलोन
(C) कोलोन
(D) विलेन
| Answer.- (C) |
11. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे?
(A) अंग्रेज
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
| Answer.- (C) |
12. अंगकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) वियतनाम
(B) थाइलैण्ड
(C) लाओस
(D) कम्बोडिया
| Answer.- (D) |
13. वियतनाम में ‘टोकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1907 में
(B) 1908 में
(C) 1914 में
(D) 1911 में
| Answer.- (A) |
14. जेनेवा समझौता कब हुआ?
(A) 1946
(B) 1950
(C) 1954
(D) 1960
| Answer.- (C) |
0 Comments
आप अपना राय दें। 👇