Class 10 bhugol ka objective question 2022 ka

[ 1 ] संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है ?

(A) राजगीर
(B) बोधगया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना

 Answer ⇒  D

[ 2 ] सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था?

(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  C

[ 3 ] पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था?

(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(C) अनाज रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए

 Answer ⇒  C

[ 4 ] मन्दार हिल किस जिले में स्थित है?

(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) बांका
(D) बक्सर

 Answer ⇒  C

[ 5 ] बिहार में कितने मंडल (जिले) हैं?

(A) 36
(B) 37
(C) 38
(D) 39

 Answer ⇒  C

[ 6 ] राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है?

(A) 80%
(B) 75%
(C) 65%
(D) 86%

 Answer ⇒  B

[ 7 ] बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है?

(A) 50%
(B) 60%
(C) 80%
(D) 36.5%

 Answer ⇒  B

[ 8 ] बिहार में कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग वनाच्छादित है?

(A) 5.62%
(B) 6.87%
(C) 7.32%
(D) 8.62%

 Answer ⇒  C

[ 9 ] बिहार में कुल कितने अधिसूचित क्षेत्र में वन का विस्तार है?

(A) 6374 किमी
(B) 6370 किमी
(C) 6380 किमी
(D) 6350 किमी

 Answer ⇒  A

Class 10 geography chapter 5 in hindi

[ 10 ] बिहार की पहली रेल लाईन थी—

(A) मार्टीन लाइट रेलवे
(B) ईस्ट इंडिया रेल मार्ग
(C) भारतीय रेल
(D) बिहार रेल सेवा

 Answer ⇒  B

[ 11 ] बिहार में रेल परिवहन की शुरुआत कब से माना जाता है?

(A) 1842 से
(B) 1860 से
(C) 1858 से
(D) 1862 से

 Answer ⇒  B

[ 12 ] बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है?

(A) 6283 किमी
(B) 5283 किमी
(C) 7283 किमी
(D) 8500 किमी

 Answer ⇒  A

[ 13 ] बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएँ हैं

(A) हिमालय क्षेत्र में
(B) दक्षिण बिहार के मैदान में
(C) दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में
(D) गंगा के द्रोणी में

 Answer ⇒  D

[ 14 ] बिहार में सर्वाधिक मक्का किस जिले में उपजाया जाता है?

(A) दरभंगा
(B) पटना
(C) खगड़िया
(D) सीतामढ़ी

 Answer ⇒  C

[ 15 ] बिहार देश में सर्वोच्च स्थान रखता है।

(A) अमरूद उत्पादन में
(B) लीची उत्पादन में
(C) दोनों में
(D) किसी में नहीं

 Answer ⇒  C

[ 16 ] बिहार में रज्जू मार्ग कहाँ है?

(A) बिहारशरीफ
(B) गया
(C) राजगीर
(D) बांका

 Answer ⇒  C

[ 17 ] बिहार के किस जिले में रज्जू मार्ग प्रस्तावित है?

(A) बोधगया
(B) वैशाली
(C) सासाराम
(D) बांका

 Answer ⇒  D

[ 18 ] राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 बिहार के किस शहर से होकर गुजरती है?

(A) नालन्दा
(B) पटना
(C) दरभंगा
(D) मुजफ्फरपुर

 Answer ⇒  B

[ 19 ] बिहार के किस जिले में वायुयान विद्यालय (Flying school) अवस्थित है?

(A) भोजपुर
(B) गया
(C) पटना
(D) सारण

 Answer ⇒  C

Class 10 बिहार : कृषि एवं वन संसाधन Objective Question 2022

[ 20 ] बिहार के किस जिले में रेलवे चक्का निर्माण उद्योग स्थापित किया गया है?

(A) नालन्दा
(B) छपरा
(C) सिवान
(D) गया

 Answer ⇒  B

[ 21 ] बिहार के किस जिले में जैविक खाद्य कारखाना स्थापित किया गया है?

(A) बेला (गया)
(B) बाढ़ (पटना)
(C) दरियापुर (सारण)
(D) चण्डी (नालन्दा)

 Answer ⇒  D

[ 22 ] 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या थी।

(A) 8 करोड़ से कम
(B) 9 करोड़ से अधिक
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  C

[ 23 ] बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिला में होती है?

(A) पश्चिम चम्पारण
(B) रोहतास
(C) सिवान
(D) पटना

 Answer ⇒  B

[ 24 ] पाइराइट किंस प्रकार का खनिज है?

(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) परमाणु
(D) ईंधन

 Answer ⇒  A

[ 25 ] कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है?

(A) भागलपुर
(B) मुंगेर
(C) जमुई
(D) साहेवगंज

 Answer ⇒  A

[ 26 ] पाईराईट के लिए विख्यात अमझोर पहाड़ी किस जिले में अवस्थित है?

(A) पटना
(B) गया
(C) अरवल
(D) रोहतास

 Answer ⇒  D

[ 27 ] चीनी मिट्टी का भंडार बिहार के किस जिले में पाया जाता है?

(A) रोहतास
(B) कैमूर
(C) भागलपुर
(D) दरभंगा

 Answer ⇒  C

[ 28 ] निम्नलिखित में से कौन परियोजना बिहार राज्य में है?

(A) कोसी परियोजना
(B) सोन परियोजना
(C) गंडक परियोजना
(D) इनमें से सभी

 Answer ⇒  D

[ 29 ] बिहार में सबसे कम वर्षा किस जिला में होती है?

(A) पूर्णिया
(B) सीवान
(C) पश्चिमी चम्पारण
(D) बक्सर

 Answer ⇒  D

Social science class 10th geography objective question

[ 30 ] 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है-

(A) 20.5 प्रतिशत
(B) 15.5 प्रतिशत
(C) 10.5 प्रतिशत
(D) 25.5 प्रतिशत

 Answer ⇒  C

[ 31 ] इनमें कौन गन्ना उत्पादक जिला नहीं है?

(A) दरभंगा
(B) पश्चिमी चम्पारण
(C) मुजफ्फरपुर
(D) रोहतास

 Answer ⇒  D

[ 32 ] बिहार के जूट उत्पादन में —

(A) वृद्धि हो रही है
(B) गिरावट हो रहा है
(C) स्थिर है
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer ⇒  B

[ 33 ] तंबाकू उत्पादन क्षेत्र है?

(A) गंगा का उत्तरी मैदान
(B) गंगा का दक्षिणी मैदान
(C) हिमालय की तराई
(D) गंगा का दियारा

 Answer ⇒  D

[ 34 ] कोसी नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ ?

(A) 1950
(B) 1948
(C) 1952
(D) 1955

 Answer ⇒  D

[ 35 ] कॉवर झील स्थित है—

(A) दरभंगा जिला में
(B) भागलपुर जिला में
(C) बेगूसराय जिला में
(D) मुजफ्फरपुर जिला में

 Answer ⇒  C

Post a Comment

0 Comments