[ 1 ] सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा साधन है
(A) मानवकृत
(B) पुन:पूर्तियोग्य
(C) अजैव
(D) अचक्रीय
| Answer ⇒ B |
[ 2 ] भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावना है।
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
| Answer ⇒ C |
[ 3 ] यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है।
(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशीला
(D) जादूगोड़ा
| Answer ⇒ D |
[ 4 ] किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है –
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
| Answer ⇒ A |
[ 5 ] ‘तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र किस राज्य में है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) गुजरात
(C) छत्तीसगढ़
(D) महाराष्ट्र
| Answer ⇒ D |
[ 6 ] प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?
(A) यूरेनियम
(B) पेट्रोलियम
(C) कोयला
(D) चूना-पत्थर
| Answer ⇒ B |
[ 7 ] भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?
(A) कलपक्कम
(B) नरोरा
(C) राणाप्रताप सागर
(D) तारापुर
| Answer ⇒ D |
[ 8 ] दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है
(A) तुंगभद्रा
(B) शारवती
(C) चंबल
(D) हिराकण्ड
| Answer ⇒A |
[ 9 ] भाखडा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है।
(A) नर्मदा
(B) झेलम
(C) सतलज
(D) व्यास
| Answer ⇒ C |
[ 10 ] गोंडवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था-‘
(A) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(B) 20 लाख वर्ष पूर्व
(C) 20 हजार वर्ष पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
| Answer ⇒ A |
class 10th social science ka objective 2022
[ 11 ] भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है ।
(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखंड
(C) उड़ीसा
(D) छत्तीसगढ़
| Answer ⇒ B |
[ 12 ] सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है ?
(A) एन्थ्रासाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस
| Answer ⇒ A |
[ 13 ] ताप विद्युत केन्द्र का उदाहरण है
(A) गया
(B) बरौनी
(C) समस्तीपुर
(D) कटिहार
| Answer ⇒ B |
[ 14 ] प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है
(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
| Answer ⇒ B |
Social Science Class 10th ऊर्जा संसाधन Objective Question 2022
[ 15 ] ऊर्जा का गैर-पारम्परिका स्रोत है।
(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) सौर-ऊर्जा
| Answer ⇒ D |
[ 16 ] भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?
(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) डिगबोई
(D) गुवाहाटी
| Answer ⇒ C |
[ 17 ] कौन-सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है ?
(A) जल
(B) सौर
(C) कोयला
(D) पवन
| Answer ⇒ C |
[ 18 ] पेट्रोलियम किन चट्टानों में मिलता है?
(A) आग्नेय
(B) परतदार
(C) रूपांतरित
(D) कायांतारत
| Answer ⇒ B |
[ 19 ] इनमें कहाँ प्राकृतिक गैस के भंडार मिले हैं?
(A) छत्तीसगढ़
(B) कर्नाटक
(C) त्रिपुरा
(D) मध्यप्रदेश
| Answer ⇒ C |
[ 20 ] इनमें से कौन-सा खनिज केरल तट पर बालू के रूप में मिलता है?
(A) यूरेनियम
(B) कोयला
(C) थोरियम
(D) सोना
| Answer ⇒ C |
ऊर्जा संसाधन Objective Question 2022 Class 10th
[ 21 ] किसको शक्ति का स्थायी स्रोत माना जाता है?
(A) जल
(B) पवन
(C) कोयला
(D) गोबर गैस
| Answer ⇒ A |
[ 22 ] इनमें कौन परंपरागत ऊर्जा स्रोत नहीं है?
(A) कोयला
(B) पवन
(C) पेट्रोलियम
(D) परमाणु-खनिज
| Answer ⇒ B |
[ 23 ] इनमें कौन आणविक शक्ति केंद्र है ?
(A) कोयली
(B) चंद्रपुरा
(C) तिलैया
(D) नरोरा
| Answer ⇒ D |
[ 24 ] कलपक्कम किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
| Answer ⇒ D |
[ 25 ] डिगबोई तेल-क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
| Answer ⇒ A |
[ 26 ] इनमें कहाँ तापीय विद्युत केंद्र नहीं है?
(A) बोकारो
(B) पंचेत
(C) तालचर
(D) ओबरा
| Answer ⇒ B |
[ 27 ] इनमें कौन जलविद्युत शक्ति उत्पादक केंद्र है?
(A) विंध्याचल
(B) दादरी
(C) इडिक्की
(D) पतरातू
| Answer ⇒ C |
[ 28 ] इनमें कहाँ तापीय विद्युत केंद्र है?
(A) उकाई
(B) मसानजोर
(C) कोरबा
(D) कोयना
| Answer ⇒ C |
[ 29 ] इनमें कौन परमाणु ऊर्जा उत्पादक केंद्र नहीं है?
(A) तारापुर
(B) कैगा
(C) नरोरा
(D) ओबरा
| Answer ⇒ D |
[ 30 ] निम्नांकित किस स्थान पर जलविद्युत उत्पादन केंद्र नहीं है?
(A) उकाई
(B) नरोरा
(C) पायकारा
(D) कोयना
| Answer ⇒ B |
10th Class Social Science Objective Question Answer 2022
[ 31 ] इनमें कौन कोयला की श्रेणी नहीं है?
(A) ऐंथासाइट
(B) सिडेराइट
(C) बिटुमिनस
(D) पीट
| Answer ⇒ B |
[ 32 ] कोकिंग कोयला किससे बनाया जाता है?
(A) ऐंथासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) पीट
(D) लिग्नाइट
| Answer ⇒ B |
[ 33 ] बिटुमिनस कोयला में कार्बन की उपस्थिति कितनी होती है?
(A) 40-50%
(B) 50-60%
(C) 60-80%
(D) 80-90%
| Answer ⇒ C |
[ 36 ] ‘काला हीरा’ किसे कहा जाता है?
(A) ग्रेफाइट
(B) ग्रीस
(C) कोयला
(D) मोबिल
| Answer ⇒ C |
[ 37 ] दश में खनिज तेल का पहला कओं कब खोदा गया?
(A) 1921
(B) 1933
(C) 1943
(D) 1951
| Answer ⇒ B |
[ 38 ] असम में उत्पादित तेल साफ होने के लिए कहाँ भेजा जाता है?
(A) बरौनी
(B) कोयली
(C) डिगबोई
(D) मथुरा
| Answer ⇒ C |
[ 39 ] मुंबई हाई से तेल किस वर्ष पहली बार प्राप्त किया गया?
(A) 1933
(B) 1953
(C) 1973
(D) 1983
| Answer ⇒ C |
[ 40 ] इनमें कौन तेलशोधक कारखाना विश्व में सबसे बड़ा है?
(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) चेन्नई
(D) जामनगर
| Answer ⇒ D |
Bihar Board 10th Class Social Science Objective 2022
[ 41 ] ‘भारतीय तेल लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष हुई श्री?
(A) 1961
(B) 1971
(C) 1981
(D) 1951
| Answer ⇒ C |
[ 42 ] देश का पहला जलविद्युत उत्पादक केंद्र कौन है?
(A) मैथन
(B) शरावती
(C) मेट्ठर
(D) शिवसमुद्रम
| Answer ⇒ D |
[ 43 ] टिहरी परियोजना किस राज्य में है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) केरल
(C) उत्तराखंड
(D) आन्ध्र प्रदेश
| Answer ⇒ C |
[ 44 ] भारत में कुल कितने तापविद्युत उत्पादन केंद्र है
(A) 325
(B) 510
(C) 150
(D) 103
| Answer ⇒ A |
[ 45 ] निम्नांकित किस राज्य में पेट्रोलियम का विशाल भंडार है?
(A) बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) असम
(D) केरल
| Answer ⇒ C |
[ 46 ] इनमें कौन अनवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत है?
(A) पवन
(B) सौर
(C) कोयला
(D) जल
| Answer ⇒ C |
[ 47 ] इनमें कौन ऊर्जा का गैर-परंपरागत स्त्रोत है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) जलविद्युत
(D) सौर ऊर्जा
| Answer ⇒ D |
[ 48 ] भाखड़ा-नांगल परिचोजना किस नदी पर अवस्थित है?
(A) सतलज
(B) झेलम
(C) ब्यास
(D) नर्मदा
| Answer ⇒ A |
[ 49 ] दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी-घाटी परियोजना है
(A) शरावती
(B) तुंगभद्रा
(C) चंबल
(D) हीराकुड
| Answer ⇒ B |
[ 50 ] गोविंद बल्लभ पंत सागर’ झील का निर्माण किस परियोजना से संबंधित है?
(A) हीराकुड
(B) चंबल
(C) रिहंद
(D) तुंगभद्रा
| Answer ⇒ C |
10th class social science objective questions in hindi
[ 51 ] इनमें कहाँ तापविद्युत केंद्र है?
(A) गया
(B) बरौनी
(C) कटिहार
(D) मैथन का
| Answer ⇒ B |
[ 52 ] इनमें कहाँ नियम पाया जाता है?
(A) जादूगोड़ा
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) मयूरभंज
| Answer ⇒ A |
[ 53 ] इनमें कौन पवन ऊजा से संबंधित है?
(A) लांबा
(B) पंचेत
(C) कैगा
(D) मणिकरण
| Answer ⇒ A |
[ 54 ] तातापानी किस ऊर्जा के उत्पादन से संबंधित है?
(A) भूतापीय
(B) पवन
(C) सौर
(D) ज्वारीय
| Answer ⇒ A |
[ 55 ] भारत में विद्युत की सबसे अधिक खपत किसमें होती है?
(A) घरेलू कार्यों में
(B) व्यापारिक कार्यों में
(C) उद्योगों में
(D) कृषि में
| Answer ⇒ C |
[ 56 ] देश में तेल की खपत कितनी है?
(A) 10 लाख टन
(B) 10 करोड़ टन
(C) 3 करोड़ टन
(D) 30 करोड़ टन
| Answer ⇒ B |
[ 57 ] भारत में खनिज तेल का वार्षिक उत्पादन कितना है?
(A) 72 लाख टन
(B) 7 करोड़ टन
(C) 3 करोड़ टन
(D) 9 करोड़ टन
| Answer ⇒ C |
[ 58 ] गोंडवाना समह के कोयले का निर्माण कब हुआ था ?
(A) 20 लाख वर्ष पूर्व
(B) 20 हजार वर्ष पूर्व
(C) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(D) 20 अरब वर्ष पूर्व
| Answer ⇒ C |
[ 59 ] भारत में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) जलविद्युत
| Answer ⇒ A |
[ 60 ] टर्शियरी समूह के कोयले का निर्माण कब हुआ था?
(A) 5.5 करोड़ वर्ष पूर्व
(B) 7.5 अरब वर्ष पूर्व
(C) 10.5 करोड़ वर्ष पूर्व
(D) 5.5 लाख वर्ष पूर्व
| Answer ⇒ A |
class 10th social science ka objective question
[ 61 ] मुम्बई हाई क्या है?
(A) एक ऊँची सड़क
(B) एक हवाई अड्डा
(C) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र
(D) औद्योगिक केंद्र
| Answer ⇒ C |
[ 62 ] ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु भारत में अधिक अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पाई जाती है?
(A) मन्नार की खाड़ी
(B) कोसी नदी
(C) गंगा नदी
(D) खंभात की खाड़ी
| Answer ⇒ D |
[ 63 ] इनमें कौन परंपरागत ऊर्जा का स्त्रोत नहीं है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) समुद्री ज्वार
(D) जलविद्युत
| Answer ⇒ C |
[ 64 ] काकरापारा परमाणु विद्युतगृह किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
| Answer ⇒ B |
[ 65 ] भारत में कोयले का कुल संचित भंडार कितना है?
(A) 2 ]53 अरब टन
(B) 53 करोड़ टन
(C) 25 करोड़ टन
(D) 352 अरब टन
| Answer ⇒ A |
[66 ] सिंगरेनी कोयला क्षेत्र कहाँ है?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
| Answer ⇒ B |
[ 67 ] प्राकृतिक गैस का कुल संचित भंडार देश में कितना है?
(A) 313 अबर घन मीटर
(B) 729 करोड़ घन मीटर
(C) 700 अरब घन मीटर
(D) 514 करोड़ घन मीटर
| Answer ⇒ C |
[ 68 ] 2000 में कोयला का उत्पादन देश ] में कितना हुआ?
(A) 30 करोड़ टन
(B) 31 लाख टन
(C) 13 करोड़ टन
(D) 13 लाख टन
| Answer ⇒ A |
[ 69 ] 1951 में देश में पेट्रोलियम का कुल उत्पादन कितना था?
(A) 3 लाख टन
(B) 6 लाख टन
(C) 8 लाख टन
(D) 10 लाख टन
| Answer ⇒ A |
0 Comments
आप अपना राय दें। 👇