[ 1 ] सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था?

(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ C

[ 2 ] पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था?

(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(C) अनाज रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए

Answer ⇔ C

[ 3 ] पटना में गोलघर का निर्माण किस वर्ष किया गया?

(A) 1786
(B) 1857
(C) 1764
(D) 1757

Answer ⇔ A

[ 4 ] पाटलिपुत्र किसके समय में मगध की राजधानी थी?

(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) उदायिन

Answer ⇔ D

[ 5 ] नगरों में किस अवधारणा पर बल दिया गया?

(A) सामुदायिक
(B) व्यक्तिवादी
(C) स्त्रियों की स्वतंत्रता
(D) साम्प्रदायिकता

Answer ⇔ B

[ 6 ] मेगास्थनीज ने पाटलिपुत्र की यात्रा किसके समय में की?

(A) चन्द्रगुप्त प्रथम
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) हर्षवर्द्धन
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

Answer ⇔ D

[ 7 ] शहरों में कौन-सा वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में विख्यात हुआ?

(A) पूँजीपति वर्ग
(B) श्रमिक वर्ग
(C) उद्योगपति वर्ग
(D) मध्यम वर्ग

Answer ⇔ D

[ 8 ] बिहार को पृथक राज्य का दर्जा कब दिया गया?

(A) 1910 में
(B) 1911 में
(C) 1912 में
(D) 1913 में

Answer ⇔ C

[ 9 ] आधुनिक शहर सबसे पहले कहाँ बसने शुरू हुए थे?

(A) चीन
(B) जापान
(C) इंगलैंड
(D) भारत

Answer ⇔ C

shaharikaran avm shahri jivan objective question Class 10th

[ 10 ] पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किस शासक द्वारा की गई?

(A) अजातशत्रु
(B) शेरशाह सूरी
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अजीमुशान

Answer ⇔ A

[ 11 ] बंबई किस वर्ष बंबई प्रेसीडेंसी की राजधानी बनाई गई?

(A) 1661 में
(B) 1757 में
(C) 1819 में
(D) 1912 में

Answer ⇔ C

[ 12 ] ब्रिटेन के किस राजा ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंबई दिया था ?

(A) जेम्स प्रथम ने
(B) जेम्स द्वितीय ने
(C) चार्ल्स प्रथम ने
(D) चार्ल्स द्वितीय ने

Answer ⇔ D

[ 13 ] 1863 में धुआँ निरोधक कानन पारित करने – वाला भारत का पहला शहर कौन-सा था?

(A) अहमदाबाद
(B) कलकत्ता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास

Answer ⇔ B

[ 14 ] ‘चार्टिस्ट आंदोलन’ क्यों चलाया गया?

(A) कारखानों में काम की अवधि कम करने के लिए
(B) बालिग पुरुषों के लिए मताधिकार की माँग के लिए
(C) बालिग स्त्रियों के लिए मताधिकार की माँग के लिए
(D) गरीबों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने के लिए

Answer ⇔ B

[ 15 ] पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ?

(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी वर्ग

Answer ⇔ A

[ 16 ] एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृत्ति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई?

(A) वस्तु अर्थव्यवस्था
(B) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था
(C) मुद्रा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇔ B

[ 17 ] शहर को आधुनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है?

(A) सीमित क्षेत्र
(B) प्रभाव क्षेत्र
(C) विस्तृत क्षेत्र
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇔ B

[ 18 ] औद्योगिकीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया?

(A) ग्रामीणीकरण
(B) शहरीकरण
(C) कसबों
(D) बंदरगाहों

Answer ⇔ B

[ 19 ] गार्डन सिटी की योजना किसने बनाई?

(A) रेमंड अनविन ने
(B) बैरी पार्कर ने
(C) एबेनेजर हावर्ड ने
(D) विलियम हॉर्नबी ने

Answer ⇔ C

कक्षा 10 समाजिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022

[ 20 ] सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी?

(A) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(B) आक्रामक प्रवृत्ति
(C) रूढ़िवादी प्रवृत्ति
(D) शोषणकारी प्रवृत्ति

Answer ⇔ A

[ 21 ] मगध राज्य की प्राचीनतम राजधानी कहाँ स्थित थी?

(A) बोधगया में
(B) राजगृह में
(C) वैशाली में
(D) पटना साहिब में

Answer ⇔ B

[ 22 ] दादा साहेब फाल्के ने निम्नलिखित में से किस फिल्म का निर्माण किया?

(A) राजा हरिशचंद्र
(B) झाँसी की रानी
(C) सी०आई०डी०
(D) गेस्ट हाउस

Answer ⇔ A

[ 23 ] “संयमता आंदोलन” किस महानगर में चलाया गया?

(A) लंदन में
(B) न्यूयार्क में
(C) बंबई में
(D) कलकत्ता में

Answer ⇔ A

[ 24 ] स्थायी कृषि के प्रभाव से किसका एकीकरण संभव हुआ?

(A) संपत्ति का
(B) ज्ञान का
(C) शांति का
(D) बहुमूल्य धातु का

Answer ⇔ A

[ 25 ] एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में सिंगापुर का उदय किस वर्ष हुआ?

(A) 1919 में
(B) 1945 में
(C) 1955 में
(D) 1965 में

Answer ⇔ D

[ 26 ] बंबई में किराया कानून किस वर्ष लागू किया गया?

(A) 1860 में
(B) 1898 में
(C) 1918 में
(D) 1935 में

Answer ⇔ C

[ 27 ] आधुनिक नगरों का विकास कब से हुआ?

(A) मेसोपोटामिया की सभ्यता से
(B) हड़प्पा की सभ्यता से
(C) पुनर्जागरण से
(D) औद्योगिक क्रांति से

Answer ⇔ D

[ 28 ] अंग्रेज यात्री राल्फ फिच ने पटना की यात्रा किस वर्ष की थी?

(A) 1856 में
(B) 1857 में
(C) 1858 में
(D) 1859 में

Answer ⇔ A

[ 29 ] तख्त श्री हरमंदरजी साहिब कहाँ स्थित है?

(A) पटना साहिब में
(B)अमृतसर में
(C) लाहौर में
(D) भिवंडी में

Answer ⇔ A

Class 10 social science important questions with answers in hindi

[ 30 ] औपनिवेशिक भारत की वाणिज्यिक राजधानी कौन थी?

(A) बंबई
(B) मद्रास
(C) कलकत्ता
(D) विशाखापतनम्

Answer ⇔ A

[ 31 ] जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता  है?

(A) ग्राम
(B) कसबा
(C) नगर
(D) महानगर

Answer ⇔ D

[ 32 ] बेरान हॉसमान कौन था?

(A) इंगलैंड का इंजीनियर
(B) सियाँ का प्रीफेक्ट
(C) बंबई का उद्योगपति
(D) कलकत्ता का व्यापारी

Answer ⇔ B

[ 33 ] लंदन में भूमिगत रेल किस वर्ष आरंभ हुई?

(A) 1763 में
(B) 1863 में
(C) 1787 में
(D) 1887 में

Answer ⇔ B

[ 34 ] 1810 से 1880 ई० तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची?

(A) 20 लाख
(B) 30 लाख
(C) 40 लाख
(D) 50 लाख

Answer ⇔ C

[ 35 ] “द बिटर क्राई ऑफ आउटकास्ट लंदन” के लेखक थे

(A) गैरेथ स्टेडमैन जोन्स
(B) हेनरी मेहयू
(C) ऐंड्रयू मीयनर्स
(D) चार्ल्स डिकेंस

Answer ⇔ C

[ 36 ] बंबई की चॉल किस प्रकार की इमारत थी?

(A) एकमंजिली इमारत
(B) बहुमंजिली इमारत
(C) धनी लोगों की इमारत
(D) सरकारी कर्मचारियों की इमारत

Answer ⇔ B

[ 37 ] लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लाग हुआ?

(A) 1850
(C) 1860
(B) 1855
(D) 1870

Answer ⇔ B

Post a Comment

0 Comments